यूएन की महासभा (यूएनजीए) में भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए कहा सेना के बल पर चलने वाला देश, जो आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है. वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर गढ़ाए हुए है.
कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हुई है. बीते शुक्रवार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ ने यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली (UNGA) में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था. तब राइट ऑफ रिप्लाई के दौरान भारतीय राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने यूएन की महासभा (यूएनजीए) के सामने शहबाज शरीफ के संबोधन को “सबसे खराब पाखंड” बताया. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पाकिस्तानी पीएम को तीखे जवाब देने के बाद भाविका सोशल मीडिया पर छा गई हैं.