नर्मदापुर युवा मंडल ने पौधों की सुरक्षा के संकल्प लिए वृक्षों को बांधे रक्षासूत्र ,अटल पार्क में 50 वृक्षों को बांधे रक्षासूत्र

नर्मदापुरम / रक्षाबंधन के अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जनजागरूकता के लिए मंगलवार को अटल पार्क में पौधों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि अटल पार्क में नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा पिछले तीन वर्षों में रोपे गए पौधे संरक्षित और सुरक्षित है अब वह वृक्ष बन चुके है। आगे भी सनकी सुरक्षा का जिम्मा युवाओं ने रक्षासूत्र बांधकर लिया। इस दौरान कल्पवृक्ष , पीपल , बड़ , रुद्राक्ष , अमरूद , जामुन , आंवले , कदम के पौधों को रक्षासूत्र बांधे। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , विजय दिवोलिया , पर्यावरण मित्र संतोष मिश्रा , रूपेश राजपूत , विशाल दीवान , वीरू पटवा , कमलराव चव्हाण , डॉ. बसंत जोशी , निखिल चौरे , हरि सेवरिया , राजू आसरे , सुरेंद्र चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *