भोपाल। जिले के रायपुर कचुलियान के ग्राम उमरी स्थित एक निजी विद्यालय में अचानक एक अजीब बीमारी का मामला सामने आया है, जिसमें कई छात्र सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ का शिकार हो गए। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया, और लगभग दस छात्रों को संजय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्रों ने बताया कि उन्होंने स्कूल में कुछ नहीं खाया-पीया, जिससे फूड पॉइज़निंग का सवाल ही नहीं उठता। विद्यालय के शिक्षक के अनुसार, छात्रों की हालत गंभीर थी, लेकिन उपचार के बाद सभी की स्थिति में सुधार आ रहा है।
अभी तक चिकित्सकों को इस अचानक हुई बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका है। स्कूल में कक्षा दस तक पढ़ाई हो रही है, और इस घटना से अभिभावक और स्कूल प्रबंधन दोनों ही सकते में हैं। छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ने के पीछे का कारण अभी भी अनजान बना हुआ है।
4o mini