एक छात्र को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक
रीवा जिले के नरहा ग्राम की शासकीय प्राथमिक पाठशाला की यह स्थिति सचमुच चिंताजनक है। जहां एक छात्र को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक तैनात हैं, वहीं पंजीकृत छात्रों की संख्या आधा दर्जन से भी कम है। यह दर्शाता है कि शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी है और विद्यार्थियों की संख्या में कमी का मुख्य कारण विद्यालयों की अनियमितता हो सकती है।