नर्मदापुर युवा मंडल नर्मदापुरम ,आर्यावर्त गुरुकुल भोपाल और Hitech kisani Amit Bamoriya के संयुक्त तत्वावधान में “रोजगार चौपाल”का आयोजन किया गया,इसमें विभिन्न ग्रुप से चर्चा होकर उनको रोजगार प्रदान करने का काम किया। ये समूह अब स्वयं का कार्य करेंगे। जल्द ही इसका विधिवत शुभारंभ भी किया जाएगा।