शहर से लगे शिकारपुर स्थित प्राथमिक शाला में बुधवार सुबह एक शिक्षक की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे शिक्षक जगत को शर्मसार कर दिया है। यह शिक्षक लंबे समय से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के साथ ही उन्हें गंदी पिक्चर भी दिखाता था। इस मामले में छात्राओं ने अपने अपने माता-पिता से शिकायत की। शिकायत पर बीईओ, बीआरसी और संकुल प्राचार्य ने इस मामले की जांच की है। जिसमें शिक्षक पर कार्रवाई करने शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। बता दें कि शिकारपुर की प्राथमिक शाला में
के पद पर पदस्थ हैं। उनकी – पदस्थापना को इस स्कूल में महज सात महीने ही हुए हैं। छात्राओं के साथ पढ़ाई के दौरान वह अश्लील हरकत शर्मनाक करता था। साथ ही छात्राओं को अश्लील वीडियो भी – दिखाता था। हालांकि छात्राओं में समझ नहीं होने के कारण वह कुछ कह नहीं पाती थीं। स्कूल की एक जिम्मेदार शिक्षिका छात्राओं को गुड टच और बेड टच के बारे में समझा रही थी। तब जाकर यह मामला उजागर
हुआ। छात्राओं ने घर जाकर अपने-अपने माता-पिता को शिक्षक द्वारा की जा रही करतूत के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता सहित ग्रामीण स्कूल
पहुंचे। जहां शिक्षक की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे। शिकायत के बाद बीईओ, बीआरसी और संकुल प्राचार्य स्कूल पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का दिया है। पूछताछ में छात्राओं ने शिक्षक की करतूत का खुलासा किया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जांच करने आई टीम शिक्षक को
अपने साथ ले गई। जांच के बाद प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में बीईटो डब्ल्यू आर खप्रे ने
शिक्षक पर पहले भी
शिक्षक अर्जुन डिगरसे इसके पूर्व में भी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और अश्लील वीडियो दिखाने शिकायत हुई थी। इस मामले में इस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था। बहाली के बाद इस शिक्षक की इस स्कूल में पदस्थापना की गई थी। यहां भी यह शिक्षक बाज नहीं आया। इसके यहां भी छात्राओं के साथ यही हरकतें करना शुरू कर दी। जिसके बाद उसकी शिकायत
हो
बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर जांच में शिक्षक दोषी पाया गया है। जांच करने के बाद प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप कार्रवाई की जाएगी।
चुकी है कार्यवाही
शिक्षा अधिकारी से की गई। इस शिक्षक की करतूत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है। ग्रामीणों ने जांच टीम से स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह शिक्षक इस स्कूल में नहीं होना। इसके बाद जांच टीम ने तत्काल शिक्षक को वहां से हटा दिया है। छात्र- छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए दूसरे शिक्षक की वहां पदस्थापना की गई है।
58 साल का है शिक्षक-शिक्षक अरुण डिगरसे 58 वर्षीय है। उक्त शिक्षक ने शिक्षा विभाग को हिलाकर रख दिया है। बुधवार को लोगों के सामने प्रतिवेदन बनाकर डीईओ को सौंपा गया है।
गांव
अभिभावकों की शिकायत के •बाद बुधवार को गांव में जाकर ग्रामीणों के बयान लेने के बादप्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। फिलहाल स्कूल की स्थिति सामान्य है ।
डब्ल्यू. आर. खापरे, बीईओ मोहखेड़
आपके द्वारा मामला संज्ञान में ‘लाया गया। टीचर के खिलाफ अगर शिकायत मिलती है तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
- गोपाल बघेल जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा