टीचर के फेयरवेल पर स्टूडेंट्स ही नहीं ग्रामीण भी रो पड़े, घोड़े पर बैठाकर दी व‍िदाई, वीड‍ियो हुआ वायरल

शिक्षक राघव कटकिया उर्फ रघु खिलौना के नाम से जाने जाते हैं. उनका यह नाम पड़ने के पीछे भी दिलचस्प स्टोरी है. वह बच्चों को खिलौने के साथ शिक्षा देते है. इसील‍िए उन्हें लोग अलग ही नाम से बुलाने लगे. शिक्षा के अपने ऐसे नए प्रयोगों के लिए उन्हें अलग-अलग अवार्ड भी मिले है.

आम तौर पर अपने परिवार या किसी खास व्यक्ति से दूर जाने पर बच्चों की आंखे नम होती है या फिर आंसू निकलते है. श‍िक्षक के साथ बहुत कम ही मामलों में ऐसा होता है कि उनके लिए इतना दुखी हो पाएं. लेकिन आज एक एसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को बच्चों और गांव वालों ने रोते हुए फ़ेयरवेल दिया. अमरेली जिले के मितियाला गांव की यह घटना है जहां प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के प्रति छात्र-छात्राओं आत्मीयता देखने को मिली. जिसमें शिक्षक राघव कटकिया जो रघु खिलौना के उपनाम से जाने जाते है उनका दूसरी जगह तबादला होने से उनकी फ़ेरवेल मे छात्र रो पड़े. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *