दमोह के सिहोरा ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल मढ़ा में छात्रों ने प्राचार्य के स्थानांतरण के खिलाफ अनशन किया। करीब ढाई सौ छात्र-छात्राएं सड़क पर टेंट लगाकर तपती धूप में बैठ गए। उनकी मांग थी कि प्रभारी प्राचार्य आरएस बागरी का ट्रांसफर रद्द कर उन्हें पुनः इसी स्कूल में पदस्थ किया जाए।
इस दौरान, पूर्व विधायक दिलीप दुबे और एसडीएम रूपेश सिंघई ने छात्रों से बातचीत की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्रों का कहना है कि बागरी के कार्यकाल में स्कूल का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर हुआ है और उन्होंने गरीब बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं शुरू की थीं।
शिक्षा विभाग ने 21 सितंबर को बागरी का स्थानांतरण आदेश जारी किया था, जिसके बाद छात्रों ने तिमाही परीक्षा का बहिष्कार किया और साइकिल रास्ता भी बंद कर दिया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे भी अनशन जारी रखेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की मांगों को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा गया है, लेकिन स्थानांतरण शासन के नियमों के तहत किया गया है।